चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में कोच और सेलेक्टर के बीच तकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया दुबई पहुँच चुकी है, लेकिन टीम के सेलेक्शन को लेकर कुछ चौंकाने वाली खबरें सामने आई हैं। आमतौर पर ऐसी घटनाएं पाकिस्तान क्रिकेट से ही सामने आती हैं, लेकिन इस बार टीम इंडिया से जुड़ी खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच तीखी बहस हुई, जो चर्चा का कारण बन गई।

क्या था कारण?
अब सवाल ये उठता है कि यह बहस क्यों हुई? आखिर क्या है जिसकी वजह से गंभीर और अगरकर आमने-सामने आए? इसका कारण श्रेयस अय्यर का चयन था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर के चयन को लेकर दोनों के बीच मतभेद थे। इस मसले पर उनके बीच तीखी बहस हुई।

लेकिन, केवल अय्यर के चयन तक ही बात नहीं रुकी। इसके बाद विकेटकीपर के चयन को लेकर भी दोनों के बीच तकरार हुई। मामला यह था कि कौन फर्स्ट चॉइश विकेटकीपर होगा? अगरकर के अनुसार, ऋषभ पंत को पहले विकल्प के रूप में चुना जाना चाहिए था, जबकि गंभीर का मानना था कि केएल राहुल को फर्स्ट चॉइश विकेटकीपर के रूप में चुना जाए।

गंभीर की चली, पंत को करना पड़ा इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल टीम का ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले किया गया था। तब अगरकर ने पंत को फर्स्ट विकेटकीपर के तौर पर चुना था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, केएल राहुल तीनों मैचों में खेले। यही वजह रही कि गंभीर ने अपनी बात मनवाई और पंत को इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में भी अडानी पर पर्दा क्यों डाल रहे हैं मोदी