एल्यूमिनियम फॉयल के इस्तेमाल को लेकर हो जाए सतर्क नही तो हो सकती है गंभीर बीमारियां

हम अपने गहरी में खाना को पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कार्तेभाई आज भी जतादातर घरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। वैसे इस सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है  इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है। एल्युमिनियम फॉयल में खाना पच करने से हमारी जान को खतरा बढ़ सकता है। एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल सेहत बिगड़ सकती है. इसने अगर अम्लीय पदार्थों को पाक कर दिया जाए तो उर और भी अधिक खतरनाक हो सकती है। इसमें पैक खाना आपको आपको जगह नुकसान दे सकता है. आइए जानते है इसके इस्तेमाल से आपकी सेहत को कौन सा खतरा हो सकता है,

सूक्ष्म जीवों का खतरा

एल्युमिनियम फॉयल में हार्मफुल सूक्ष्म जीवों के फर्टिलाइजेशन को बढ़ावा मिलता है. अगर आप इसमें खाना पैक करते हैं  तो इसमें बैक्टीरिया पनपने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। और कुछ संक्रामक जीव विकसित होने की वजह से अगर इस खाने को आप खाते है तो ये आपको बीमार कर सकता है।

हड्डियों के लिए खतरनाक-

एल्युमिनियम फाइल के इस्तेमाल से सीधा सर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है। यह आपके शरीर को कमजोर बनाता है जिससे हड्डियों का विकास रूक जाता है और धीरे-धीरे आपकी हड्डियां कमजोर होने लग जाती हैं.

अल्जाइमर

एल्युमिनियम फॉयल में गर्म खाना पैक करने की कुछ लोगों की आदत होती है जिससे खाना गरम बना रहे  या कुछ लोग फॉयल में खाना रखकर पकाते है इससे भी आपको अल्जाइमर या डिमेँशिया जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.

किडनी की समाय

एल्युमीनियम फाइल का रोजाना इस्तेमाल हड्डियों के विकास में बाधा तो  डालता ही है, इसका अधिक इस्तेमाल आपको किडनी से जुड़ी समस्याओं  का भी मरीज बना सकता है। इसके घटक परिणाम आपको भुगतने पास सकते है।

यह भी पढ़े:अंगूर: आंखों की रोशनी और ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद

यह भी पढ़े: