बाबर आज़म ने तोडा किंग कोहली का एक और रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ खेला गया तीसरा टी20 जीत सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया. डबलिन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की. तीसरे टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 42 गेंदों में 75 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. बाबर ने अपनी इस पारी से विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दरअसल अब बाबर आज़म टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. पहले यह रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम पर दर्ज था. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 38 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. लेकिन बाबर आज़म ने 39 बार 50 से ज़्यादा रन बनाने आकंड़ा छू लिया है, जिसके साथ वह फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर करने वाले बैटर बन गए.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

बाबर आज़म- 39
विराट कोहली- 38
रोहित शर्मा- 34
मोहम्मद रिज़वान- 29
डेविड वॉर्नर- 27

इस तरह तीसरा मैच जीत सीरीज़ जीती पाकिस्तान

डबलिन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ लोर्कन टकर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन स्कोर किए.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 17 ओवर में 4 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 42 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन स्कोर किए. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 38 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 56 रन बनाए. बाबर और रिज़वान ने दूसरे विकेट के लिए 139 (74) रनों की साझेदारी की थी.