जनकपुरी में आयुष्मान क्रांति: आशीष सूद ने बांटे 10 लाख के स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में लागू की गई है और यह दिल्ली की स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत है।

वरिष्ठ नागरिकों को ससम्मान सौंपे गए आयुष्मान कार्ड
इस कार्यक्रम के दौरान जनकपुरी क्षेत्र की जनता ने आशीष सूद का भव्य स्वागत किया और सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्होंने कुछ वरिष्ठ नागरिकों को मंच पर आयुष्मान कार्ड सौंपते हुए कहा कि अब हर पात्र व्यक्ति को 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी — जो पूरे देश में एक उदाहरण बनेगी।

“अब बीमारी नहीं बनेगी आर्थिक बोझ” – आशीष सूद
सूद ने जानकारी दी कि जहां केंद्र सरकार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर देती है, वहीं दिल्ली सरकार अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा:

“अब बीमारी किसी के परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं बनेगी। दिल्ली के नागरिक बिना डर और झिझक के बेहतरीन इलाज प्राप्त कर सकेंगे।”

देशभर के अस्पतालों में मिलेंगी ये सुविधाएं
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना दिल्ली के साथ-साथ देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में भी लागू होगी। इससे न केवल इलाज की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि दूर-दराज के लोगों तक इसकी पहुंच भी सुनिश्चित होगी।

“यह योजना सिर्फ स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। हम हर पात्र नागरिक तक योजना का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे।”

“पूर्व सरकार ने रोकी थी योजना, अब दिल्ली होगी आत्मनिर्भर”
सूद ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने जानबूझकर इस जनहितकारी योजना को रोककर रखा, जिससे लाखों लोग गुणवत्तापूर्ण इलाज से वंचित रह गए।

“अब यह योजना दिल्ली को आत्मनिर्भर और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इससे प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ के विजन को भी बल मिलेगा।”

“दिल्ली बनेगी स्वास्थ्य क्षेत्र की अग्रणी राजधानी”
सूद ने कहा कि इस योजना से न केवल दिल्ली का हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, बल्कि इसे विश्वस्तरीय बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने संकल्प लिया कि राजधानी को देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनाना ही उनका लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें:

गर्मी में AC राहत नहीं आफत भी बन सकता है, ये 5 बातें ज़रूर जान लें