मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर देशभर में विवाद तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अबू आजमी के बयान का समर्थन करते हुए नाथूराम गोडसे की तुलना औरंगजेब से कर दी.
मौर्य का BJP पर हमला
👉 स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा –
“बीजेपी नेता देश में नफरत का बीज बो रहे हैं. वे कहते हैं कि औरंगजेब क्रूर शासक था, लेकिन मैं कहूंगा कि वो नाथूराम गोडसे से बेहतर था. गोडसे ने इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी.”
उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि “दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने दामन में झांकना चाहिए.”
अबू आजमी ने औरंगजेब का बचाव किया
👉 समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि –
“औरंगजेब क्रूर प्रशासक नहीं था, उसने कई मंदिर बनवाए.”
“उसके शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और म्यांमार तक थी.”
“उसके समय में भारत का जीडीपी विश्व का 24% था, और हमें ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था.”
उन्होंने औरंगजेब और छत्रपति संभाजी महाराज के बीच संघर्ष को राजनीतिक लड़ाई करार दिया.
VHP ने औरंगजेब की कब्र तोड़ने का ऐलान किया
👉 महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने का ऐलान कर दिया है.
👉 VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि –
“सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर औरंगजेब की कब्र का अंत होगा!”
सियासत गर्म, क्या होगा आगे?
औरंगजेब को लेकर देशभर में बयानबाजी तेज हो गई है. एक ओर समाजवादी पार्टी के नेता उसका बचाव कर रहे हैं, तो दूसरी ओर VHP जैसे हिंदू संगठनों ने खुला ऐलान कर दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में यह विवाद किस ओर मोड़ लेता है.
यह भी पढ़ें:
PM मोदी को मॉरीशस का सबसे बड़ा सम्मान, बोले- यह मेरा नहीं, भारत का सम्मान है