पौष्टिक और हैल्दी आहार के लिए खाने को किस तापमान पर पकाएं

खाना तो हम सभी ही पकाते है कोई धीमी आंच पर तो कोई तेज आंच पर आज हम यह बात कर रहें है कुछ सूक्ष्म जानकारियों की जिनकी अनदेखी पड़ सकती है, हम पर भारी जैसा की हम सभी को मालूम है की सब्जियों का सेवन अच्छी तरह से धोकर और पकाकर ही करना चाहिए। ऐसा माना जाता है की सब्जियों को अगर आवश्यकता से ज्यादा पकाया जाए तो ये हमारे शरीर के लिए किसी काम के नही होते है।कुछ शोध में पाया गया कि जब भी सब्जियों को तेज आंच पर पकाया जाता है तो उसमें एक उत्पाद सक्रिय हो जाता है जिसे एडवांस्ड ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्ट्स कहा जाता है जो हमारे शरीर में विपरीत प्रभाव डालकर शक्कर और प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाते हैं।

पौष्टिक और हैल्दी डाइट  तो हम सभी अपने आहार में शामिल करना चाहते है लेकिन इसके लिए जरूरी है की कहना कैसे खाएं और कैसे पकाए ताकि उसकी पौष्टिकता कम न हो, शोधकर्ताओं ने अनुसार पाया गया की भोजन पकाते वक्त ये तत्व कम हो जाते है।

विशेषज्ञ के अनुसार सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती है अगर हम इन खाद्य पदार्थों को तेज  तापमान पर पकायागे तो इनकी पौष्टिकता नष्ट हो जाएगी। पकवान को जल्दी पकने के चक्कर में पोषक तत्वों की भारी हानि होती है। धीमी आंच पर अर्थात काम तापमान पर कहां पकाने से सभी पोषक तत्व मौजूद रहते है जो हमारे शरीर द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाएं। इस प्रकार पकाया हुआ भोजन शरीर को लंबे समय तक पोषक तत्व प्रदान करता है।

हमेशा याद रखें कि खाना हमेशा धीमी आंच पर पकाएं और हो सके तो सब्जियों को हमेशा बड़े आकार में काटकर पकाएं इस प्रक्रिया से भोजन तैयार करने से पौष्टिकता बनी रहती है। हम सभी को न तो कच्ची सब्जियों को  ज्यादा देर तक उबालना और पकाना नहीं चाहिए।

हम सभी जानते है खाने की पौष्टिकता की निर्भरता खाना किस तरह के बर्तनों में पकाया जा रहा है अगर हम बर्तन जैसे मिट्टी के बर्तन, लोहे की कढ़ाई या पीतल आदि के उपयोग में लें। सकते है और कोशिश करें की एल्यूमिनियम से बचकर ही रहें।

यह भी पढ़े:एप्पल कंपनी की तरफ से सभी यूजर्स को चेतावनी: किसी भी वक्त हैक हो सकता है आपका आईफोन