असम की राजनीति में बड़ा घमासान छिड़ गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर आईएसआई (ISI) से जुड़े होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर गोगोई ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट हैं, तो मैं भारत के RAW का एजेंट हूं।” उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया।
हिमंत बिस्वा सरमा के आरोप:
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न विदेशी ताकतों के प्रभाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जल्द ही साफ हो जाएगा कि 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को कैसे बाहरी ताकतों ने प्रभावित किया।
सरमा ने कहा, “गौरव गोगोई की पत्नी ISI से जुड़ी रही हैं। वे युवाओं को ब्रेनवॉश कर उन्हें पाकिस्तान हाई कमीशन ले जाती रही हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एलिजाबेथ कोलबर्न ने पिछले 12 वर्षों में भारतीय नागरिकता लेने से इनकार कर दिया, जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।
गौरव गोगोई का जवाब:
बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह सब असम के मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। जिन पर खुद गंभीर आरोप हैं, वे दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट हैं, तो मैं RAW का एजेंट हूं। मुझे इन झूठे आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
बीजेपी प्रवक्ताओं के दावे:
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी एलिजाबेथ कोलबर्न पर ISI से संबंध होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोलबर्न ने इस्लामाबाद में जलवायु और ज्ञान विकास नेटवर्क (CDKN) के साथ काम किया, जहां वह पाकिस्तान योजना आयोग के पूर्व सलाहकार अली तौकीर शेख के अधीन थीं।
भाटिया ने आरोप लगाया कि कोलबर्न अभी भी ब्रिटिश नागरिक बनी हुई हैं और जॉर्ज सोरोस के विदेशी फंडिंग नेटवर्क से भी उनका संबंध हो सकता है।
राजनीतिक हलकों में गर्म बहस:
यह मामला अब सियासी तूल पकड़ रहा है। बीजेपी जहां इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे ध्यान भटकाने की चाल करार दे रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का अगला मोड़ क्या होगा!
यह भी पढ़ें:
विटामिन D कैप्सूल ज्यादा लेने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानें सावधानियां