टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. इससे पहले कई सालों तक वो महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. इस साल के अंत में आईपीएल का मेगा ऑक्शन आने वाला है. इससे पहले उन्होंने एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम में वापसी का संकेत दिया है. अश्विन ने हाल ही में तमिलनाडु के सेलम में मौजूद सीएसके एकेडमी का दौरा किया है. उन्होंने एकेडमी के बच्चों से बातचीत की वीडियो भी शेयर की है. इसे देखते हुए उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने तमिलनाडु समेत विदेश में बच्चों के लिए कई हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनाए हैं. इन एकेडमी में युवा बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाती है. सीएसके सीईओ काशी विश्वनाथन ने पिछले ही महीने अश्विन को इसका हेड बनाया था. उन्होंने बताया था कि चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी का जिम्मा अब से रविचंद्रन अश्विन ही संभालेंगे. तभी से उनकी CSK में वापसी की खबरें आने लगी थीं. अब उन्होंने एकेडमी की सरप्राइज विजिट की है.
दूसरी तरफ जल्द ही मेगा ऑक्शन आएगा, उसमें उनकी रिटेन होने की उम्मीद कम है. राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को 2022 में 5 करोड़ में खरीदकर 2023 में रिटेन किया था. 2023 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. अगर 4 खिलाड़ियों के रिटेंशन का मौजूदा नियम जारी रहता है, तो उनके प्रदर्शन और अपने पर्स को देखते हुए शायद राजस्थान की टीम उन्हें ऑक्शन में भेज दे. इससे सीएसके के लिए रास्ता साफ हो जाएगा.
रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल में अपनी शुरुआत 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स से ही की थी. इसके बाद वो 8 साल तक यानि 2015 तक इसी टीम के लिए खेलते रहे थे. आईपीएल में उन्होंने सबसे ज्यादा समय सीएसके साथ ही बिताया है. इसके बाद सीएसके की टीम पर जब बैन लगा, तो उन्होंने 2 साल तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेला. फिर दो-दो साल पंजाब और दिल्ली के लिए खेलने के बाद 2022 में राजस्थान में चले गए थे.
आईपीएल 2024 अश्विन के लिए अच्छा नहीं गुजरा था. इस सीजन में वो 15 मैच खेलकर केवल 9 विकेट ही ले सके थे. इस दौरान उन्होंने 8.49 की इकॉनमी से रन लुटाए. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 14 पारियों में 116 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए थे. अश्विन आईपीएल में 212 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 180 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.12 की रही है.