आशुतोष शर्मा बने दिल्ली के सुपरहीरो, छक्के के साथ दिलाई ऐतिहासिक जीत

IPL 2025 के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में 1 विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए सीजन के चौथे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जबरदस्त नजारा देखने को मिला, जहां लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन (75) और मिचेल मार्श (72) ने दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। जवाब में दिल्ली की हालत खराब हो गई थी, सिर्फ 7 रन पर 3 विकेट और 65 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। मगर इसके बाद आशुतोष शर्मा (66 नाबाद) और डेब्यू कर रहे विपराज निगम (39) ने दमदार वापसी कराई और दिल्ली को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

दिल्ली की खराब शुरुआत, शार्दुल का कहर
लखनऊ से मिले 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम पहले ही ओवर में लड़खड़ा गई। मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान की चोट के चलते लखनऊ में मौका मिला और उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट झटक लिए। इसके बाद दूसरे ओवर में तीसरा झटका लगते ही दिल्ली सिर्फ 7 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। जल्द ही 65 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई और दिल्ली की हार तय मानी जा रही थी, मगर तब क्रीज पर आए आशुतोष शर्मा।

आशुतोष-विपराज की जुगलबंदी ने बदला मैच
7वें ओवर में आशुतोष शर्मा ने पहले ट्रिस्टन स्टब्स (33) के साथ मोर्चा संभाला। स्टब्स ने तेज 22 गेंदों में 33 रन बनाए, मगर असली गेम चेंजर बने 20 साल के युवा ऑलराउंडर विपराज निगम।

अपने पहले ही IPL मैच में विपराज ने सिर्फ 15 गेंदों में 39 रन ठोककर मैच का रुख बदल दिया। उनके इस प्रदर्शन से आशुतोष को भी आत्मविश्वास मिला और फिर उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी।

आखिरी 3 ओवर में दिल्ली को 39 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में 9वां विकेट गिर चुका था और दिल्ली को 9 गेंदों में 18 रन चाहिए थे। आशुतोष ने 19वें ओवर का अंत छक्के और चौके के साथ किया, जिससे आखिरी ओवर में 5 रन चाहिए थे।

20वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंपिंग का आसान मौका छोड़ दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने सिंगल ले लिया और स्ट्राइक पर आ गए आशुतोष। जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी और आशुतोष ने सीधा छक्का मारकर दिल्ली को रोमांचक जीत दिला दी। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।

पूरन-मार्श की विस्फोटक पारी बेकार
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार बल्लेबाजी की। एडन मार्करम जल्दी आउट हो गए, लेकिन मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) ने सिर्फ 42 गेंदों में 87 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर दी।

मार्श ने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पूरन ने सिर्फ 24 गेंदों में फिफ्टी जड़ी और कुल 30 गेंदों में 75 रन ठोक डाले। पूरन ने एक ही ओवर में 4 लगातार छक्के और 1 चौका जड़कर दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।

स्टार्क-कुलदीप ने कराई दिल्ली की वापसी
लखनऊ की जबरदस्त शुरुआत के बावजूद दिल्ली के गेंदबाजों ने वापसी की। मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव ने 2 अहम विकेट लिए और किफायती गेंदबाजी की।

हालांकि, डेविड मिलर ने पारी की आखिरी 2 गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर लखनऊ को 209 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

दिल्ली की अब तक की सबसे बड़ी जीत!
IPL 2025 के इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया था, लेकिन विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल के बाद अब भगवंत मान सरकार भी खतरे में? अनिल विज का बड़ा दावा