भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जानें वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों BCCI ने घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया है। गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है और बोर्ड के इस कदम से भारत का घरेलू क्रिकेट का रोमांच भी बढ़ता हुआ नजर आ सकता है। हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के 2 स्टार बल्लेबाजों का करियर खत्म होता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को दिलीप ट्रॉफी के लिए किसी भी टीम में जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है।
रहाणे फरवरी 2023 से ही टीम से बाहर
अजिंक्य रहाणे ने 2011 में वनडे क्रिकेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने सिर्फ 90 वनडे मैच खेले हैं और 2962 रन बनाए हैं। रहाणे को फरवरी 2018 के बाद ने वनडे टीम में नहीं चुना गया है और 2016 से ही वह टी20 टीम से बाहर हैं। रहाणे टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में कई यादगार पारियां भी खेली हैं। रहाणे ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही टीम से बाहर हैं। उन्होंने 5077 रन बनाए हैं, इस दौरान 12 शतक और 26 अर्धशकीय पारी खेली है।
पुजारा के करियर पर भी लगभग विराम
दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 5 वनडे मैच भी खेले हैं लेकिन उनमे वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पुजारा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 103 मैच खेल चुके हैं। 7195 रन बनाने वाले पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में खेला था और तब से टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपने करियर में 19 शतक और 35 अर्धशतकीय पारी खेली है।