संता- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
महिला- तू संता बोल रहा है ना?
संता- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया।
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना।
संता- चौंककर हां, बिल्कुल सही।
महिला- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
संता- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू।
महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
संता- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है।
तू घर आ फिर बताती हुं तुझे।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
लड़की ने प्यार से लड़के के सीने पर अपना सर रखा और बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है।
लड़का – अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है, जेब में बीड़ी का बंडल पड़ा है।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
सोनू- यार मोनू एक मजेदार बात बता…
कुंवारों को लगता है कि सारे समस्या का समाधान शादी है
जबकि शादीशुदा को लगता है सारी समस्या की जड़ शादी है…
मोनू की बात सुनकर सोनू हो गया बेहोश…😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया।
टीटी- टिकट दिखाओ।
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं।
टीटी- क्या सबूत है?
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
संता- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,
तो क्या इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी।
बंता- जरूर और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी।😂😜😅😂😂😜