भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस (CS) जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो एक बार फिर खोलने का ऐलान किया है।
इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 के बीच ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर आवेदन कर सकते हैं।
📆 आवेदन किन चीज़ों के लिए किया जा सकता है?
छात्र निम्नलिखित के लिए आवेदन कर सकेंगे:
लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन
लेट फीस के साथ मॉड्यूल जोड़ना
उच्च योग्यता के आधार पर छूट का अनुरोध
🔄 बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र, माध्यम और वैकल्पिक विषय
20 अप्रैल से 1 मई 2025 तक छात्र इन चीज़ों में बदलाव के लिए अनुरोध कर सकते हैं:
परीक्षा केंद्र
परीक्षा का माध्यम (हिंदी/अंग्रेज़ी)
मॉड्यूल
वैकल्पिक विषय
ध्यान दें कि कई मॉड्यूल हटाने या एक ही शहर में केंद्र बदलने की अनुमति नहीं है।
💰 फीस कितनी देनी होगी?
प्रत्येक बदलाव (केंद्र, माध्यम, मॉड्यूल, वैकल्पिक विषय) के लिए: ₹250
भारत से दुबई केंद्र में बदलाव करने पर: ₹250 + ₹8688 (अतिरिक्त शुल्क)
📸 आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स:
पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
जन्म प्रमाण पत्र (10वीं मार्कशीट)
12वीं का एडमिट कार्ड (यदि परीक्षा दी नहीं है)
कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
वैलिड आईडी प्रूफ
📝 आवेदन कैसे करें?
वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
होमपेज पर “CS June 2025 परीक्षा” लिंक पर क्लिक करें
लॉगिन करें (यूजरनेम और पासवर्ड से)
आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें
🗓️ कब होगी परीक्षा?
सीएस जून 2025 परीक्षा की शुरुआत 1 जून से होगी और 10 जून 2025 तक चलेगी।
छात्रों को अंग्रेज़ी या हिंदी, दोनों में से किसी एक माध्यम में परीक्षा देने की अनुमति है।
🔗 अधिक जानकारी के लिए विजिट करें:
👉 ICSI Official Website
यह भी पढ़ें:
मैंने एलिमनी नहीं ली, फिर भी गोल्ड डिगर कहा गया’ – चाहत खन्ना की बेबाक बात