iPhone की battery लाइफ को लेकर सभी users लंबे समय से शिकायत करते आ रहे है। यूजर्स का कहना है की आईफोन के दामों में तो बढ़ोतरी होती है लेकिन बैटरी लाइफ में कोई भी फर्क नही पड़ा है और यह बेहतर भी नहीं हो रही है। अब apple ने iPhone users के लिए बैटरी की लाइफ बढ़ाने के तरीके साझा किए हैं। आईफोन में बैटरी की लाइफ से जुड़ी जानकारी मिलती है जिसमें यह दिखाई देता है कि आईफोन की बैटरी लाइफ अब कितनी बची हुई है। आइए जानते हैं इसके बैटरी के बारे में,
iPhone अपडेटेड
आपको अपने आईफोन अपडेटेड रखना जरूरी है अगर आप ऐसा करते है तो उसकी बैटरी की लाइफ कम होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इन update के साथ हमेशा नए फीचर्स ही नहीं आते हैं, इसकी मदद से आप अपनी बैटरी को ऑप्टिमाइज भी कर सकते है। ये आपको आईफोन में सारे बग को भी फिक्स किया जा सकता है।
आईफोन का टेंपरेचर
एपल के द्वारा डिजाइन आईफोन 16°-22°C के बीच इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। यदि टेंपरेचर अधिक होता है जैसे 35°C से अधिक होता है तो इसकी वजह से बैटरी की लाइफ खराब तो होती ही है साथ ही आईफोन चार्ज होने से भी मना कर देता है, ज्यादा ठंड होने के कारण आईफोन को इस्तेमाल करने से लाइफ भी काफी कम हो जाती है।
कवर को चार्जिंग के समय अलग कर दें
कुछ आईफोन कवर की वजह से भी चार्जिंग के होते वक्त गर्मी को बाहर नहीं जाने देते। ये आपको फोन की बैटरी पर असर डालता है। चार्जिंग के दौरान फोन अगर अधिक गर्म हो रहा है तो कवर निकालकर चार्ज करना चाहिए।
लो पावर मोड
Apple ने iOS 9 के में कुछ खास जैसे लो पावर मोड को पेश किया है। यह feature battery की लाइफ को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है और इसको ऑप्टिमाइज भी करता है। इस feature के on होने के बाद बैकग्राउंड एप बंद हो जाते हैं।
यह भी पढ़े:दाभोलकर मर्डर केस:पुणे की स्पेशल कोर्ट ने फैसले का ऐलान कर, दो आरोपियों को सजा सुनाई