नए एडिटिंग टूल और वायरलेस पेयरिंग के साथ लॉन्च हुई एप्पल पेंसिल प्रो

हाल ही में Loose इवेंट में Apple ने एपल पेंसिल प्रो और साथ ही iPad Pro (2024), iPad Air (2024) लॉन्च किया है। आपको बता दें की एपल कंपनी की तरफ से आईपैड प्रो कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल आईपैड माना जा रहा है, क्योंकि इसको खास M4 चिपसेट के साथ तैयार किया गया है।इसकी खास बात ये है की अभी तक एपल ने पहली बार अपनी किसी डिवाइस में इसका इस्तेमाल किया है। एपल के बात करें तो इसमें भी अभी तक मैकबुक में चिपसेट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। Apple Pencil Pro भी apple कंपनी को एक खास पावरफुल पेंसिल है।

Apple Pencil Pro की कीमत 11,900 रुपये तय की गई है। एपल ने मैजिक कीबोर्ड को भी पेश किया है जिसमे दो साइज में ये अवेलबल है जो 11 इंच का है उस की कीमत 29,900 रुपये और 13 इंच के लिए कीमत 33,900 रुपये तय की गई है।

एपल पेंसिल प्रो के features में एक खास नया सेंसर दिया गया है।  एक स्पेशल हैप्टिक इंजन के साथ इसको बनाया गया है इसको सही गेस्चर के लिए फिट किया गया है। इसमें जायरोस्कोप भी लगाया गया है आप इसकी मदद से ओरिएंटेशन को बदल सकते है।

आपकी बार Apple Pencil Pro को Find My network के साथ यूजर्स के लिए पेश किया गया है इसकी मदद से अब इसको  ट्रैक भी कर लेंगे। पेंसिल को में नए एडिटिंग टूल और वायरलेस पेयरिंग जिससे नए फीचर्स भी इनबिल्ट है।

यह भी पढ़े:केरल में वेस्ट नाइल बुखार का कहर, तीनों जिलों में अलर्ट जारी