नेटफ्लिक्स इंडिया को अनुराग कश्यप की लताड़ – बेईमान और भ्रष्ट बताया

अनुराग कश्यप अपने बिंदास अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में बनाई हैं, लेकिन इस बार वह अपनी फिल्मों को लेकर नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स इंडिया पर निशाना साधने को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स को बेईमान, भ्रष्ट और पाखंडी तक कह डाला।

शानदार सीरीज ‘Adolescence’ की तारीफ, फिर फूटा गुस्सा!
अनुराग कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में पहले नेटफ्लिक्स की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘Adolescence’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा –

“अभी-अभी ‘Adolescence’ देखी। मैं स्तब्ध और ईर्ष्यालु हूं कि कोई ऐसा शो बना सकता है। इस सीरीज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ओवेन कूपर और स्टीफन ग्राहम का काम कमाल का है। स्टीफन न सिर्फ इसमें पिता के किरदार में हैं, बल्कि शो के को-प्रोड्यूसर भी हैं।”

उन्होंने आगे सिनेमैटोग्राफर मैथ्यू लुईस और फिल्म निर्माता फिलिप बैरेंटिनिनी की तारीफ करते हुए कहा कि यह किसी भी फिल्म या शो से बेहतर है। उन्होंने लिखा कि “इस सीरीज में हर बारीकी का ध्यान रखा गया है। इसे बनाना आसान नहीं था, लेकिन शानदार टीम की वजह से संभव हो सका।”

नेटफ्लिक्स इंडिया पर क्यों भड़के अनुराग?
अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ही नेटफ्लिक्स इंडिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा –

“नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने हाल ही में एक पोस्ट में कहा था – ‘हर बार एक ऐसा शो आता है जो क्रिएटिविटी की सीमाओं को चुनौती देता है।’ मुझे उम्मीद है कि वो इसी की बात कर रहे होंगे, लेकिन नेटफ्लिक्स इंडिया इसका बिल्कुल विपरीत काम करता है। अगर उन्हें ‘Adolescence’ जैसी कोई सीरीज ऑफर की जाती, तो वो इसे या तो रिजेक्ट कर देते या 90 मिनट की फिल्म में बदल देते।”

‘सेक्रेड गेम्स’ के बाद अनुराग का बुरा अनुभव!
अनुराग ने ‘सेक्रेड गेम्स’ के बाद नेटफ्लिक्स के साथ अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि दो बार उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया की असुरक्षा, साहस की कमी और टीम की इनसिक्योरिटी को झेला। उन्होंने लिखा –

“नेटफ्लिक्स इंडिया सबसे ज्यादा बेईमान और नैतिक रूप से भ्रष्ट है। LA के बॉस का मजबूत सपोर्ट होने के बावजूद भी वे कुछ भी शानदार और ईमानदार बनाने में असमर्थ हैं।”

भारतीय बाजार के लिए नेटफ्लिक्स की सोच पाखंड से भरी – अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीओओ बेला बजरिया और टेड सारंडोस पर भी निशाना साधते हुए कहा –

“1.4 बिलियन की आबादी वाले भारतीय बाजार को लेकर **नेटफ्लिक्स इंडिया का पूरा फोकस सिर्फ मेंबरशिप बढ़ाने पर है, कंटेंट की क्वालिटी पर नहीं।””

अनुराग ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स को ‘Adolescence’ जैसी सीरीज से सीख मिलेगी और वे बेहतर कंटेंट पर ध्यान देंगे।

यह भी पढ़ें:

तेलुगु सुपरस्टार के घर पर चोरों की वारदात: करीबी पर भी शक, पुलिस जुटी जांच में