JKSSB के लिए उत्तर कुंजी जारी, डिटेल के साथ यहां से करें डाउनलोड

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने अपने विभिन्न पदों की हुई परिक्षा के लिए मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, प्लंबर, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर, कारपेंटर- II, मेंटेनेंस असिस्टेंट, वर्कशॉप असिस्टेंट, अपहोल्स्टर, मोटर ड्राइवर मैकेनिक और एचर के लिए ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी को जारी किया है। परीक्षा में जो भी उम्मीदवार उपस्थित हुए है वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट- jkssb.nic.in. के माध्यम से परीक्षा की उत्तर कुंजी की जांच और साथ ही इसको download भी कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित राशि है की प्रति सुझाव पर 200 रुपये का शुल्क लागू किया गया है। इसकी परीक्षा 23 मई 2024 को आयोजित की गई थी।

आपको बता दें की बोर्ड को निर्धारित अवधि के बाद  किसी अन्य माध्यम से ऐसे किसी भी अभ्यावेदन/आपत्तियों पर विचार नहीं करेगा।

उत्तर कुंजी को download करने का तरीका

  • यहां पर सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jkssb.nic.in. पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, “23.05.2024 को आयोजित विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा के संबंध में अनंतिम उत्तर कुंजी” पर click करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपको उत्तर कुंजी screen पर दिखाई देगी।
  • अब उत्तर कुंजी जांच कर और download करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए printout ले लीजिए।

किसी भी अभ्यर्थी को उसकी आपत्ति स्वीकार/अस्वीकार किये जाने की सूचना व्यक्तिगत रूप से नहीं दी जायेगी।

यह भी पढ़े:लाल गुलाब देकर कंगना ने मंडी में किया पीएम मोदी का स्वागत