फिल्म जगत के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को कौन नहीं जानता है अक्षय कुमार के दिल में आज भी चांदनी चौक की यादें ताजा है। अक्षय कुमार मुंबई आने से पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहा करते थे। उनका पूरा बचपन दिल्ली में ही बीता है। अभिनेता अक्षय कुमार ने बातों को हाल बयां करते हुए बताया की दिल्ली के चांदनी चौक में आज भी उनका घर है। अक्षय कुमार अपने बचपन के दिनों को याद कर के बहुत ही भावुक हो गए। उन्होंने अपने मन की बात करते हुए दिल्ली की कुछ पुरानी बातें ताजा की जिसमें उन्होंने बताया की वो पुरानी दिल्ली में कचौड़ी, पराठा और आम आइसक्रीम का स्वाद आज भी नही भूले है।
अक्षय कुमार ने अपनी बातों में ‘कंचे वाली बोतल’ का भी जिक्र किया। अक्षय ने दिल्ली और चांदनी चौक की गलियों में मिलने वाले स्वाद के बारे में बताया उन्होंने वहां के खाने की तारीफ करते हुए कहा कि वहां का खाना बहुत ही स्वादिष्ट के साथ मजेदार भी है, चांदनी चौक जैसा खाना कहीं नहीं मिलेगा। अक्षय कुमार ने अपने घर के बारे में बताते हुए कहा कि आज भी मेरा घर अब भी वहीं है। अक्षय ने कहा कि वह घर अब भी उनके पास है जब भी उनको मौका मिलता है तो वह अक्सर वहां जाते रहते हैं।
घर की बात करते हुए अभिनेता बहुत ही भावुक नजर आए उन्होंने अपने मन की बात बोलते हुए कहा कि वो आज भी अपने पुराने घर को याद करते है जिस मकान से उनको भूत सारी पुरानी यादें जुड़ी हुई है। वह अब भी हर महीने वहां जाते है। उन्होंने अपने पिताजी के साथ की कुछ यादें ताजा की उन्हे आज भी याद है मैं और मेरी बहन खिड़की से झांककर पिता जी के आने का इंतजार करते थे।