अखिलेश यादव का मीडिया के सामने बयान, 4 जून को देश नकारात्मक शक्तियों से होगा आजाद, विपक्ष पर साधा निशाना

मीडिया के सामने अखिलेश ने विपक्ष पर वार करते हुए कोकसभ चुनाव के परिणामों का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे राष्ट्रवाद ने देश को नुकसान पहुंचाया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित होने से एक दिन पहले मीडिया के सामने दावा किया कि 4 जून को देश नकारात्मक शक्तियों से आजाद हो जायेगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने जाति से जाति और संप्रदाय से संप्रदायों को लड़वाया साथ ही 10 साल के कार्यकाल पर कई बयान दिए।

अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी की सरकार ने सामाजिक रूप से देश का सौहार्द्र बिगाड़ा ayr इतना ही नही भाईचारा भी खत्म कर दिया। संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को भी खत्म करने की कोशिश की गई। बेरोजगारों को भी नही छोड़ा और न जाने परीक्षाओं के दौरान पेपर को लीक कराए।  मणिपुर, हाथरस, महिला पहलवान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार को बड़ावा दिया इन सभी चीजों को लेकर इनकी सरकार ने रिकॉर्ड बनाया।

बीजेपी ने आर्थिक रूप से इलेक्टोरल बॉन्ड की मदद से पैसा कमाने के लिए मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया जिसकी वजह से लोगो पर महंगाई की मार पड़ी। बीजेपी ने जनता को महंगाई बढ़ाकर खूब परेशान किए। नोटबंदी भी पीछे नहीं रहा इसकी वजह से ना जाने कितने व्यापार चौपट हो गए। GST कि वजह से छोटे छोटे दुकानदार को इसका शिकार बनाना पड़ा किसानों की जमीन हड़पने में भी पीछे नहीं रही, न ही लाभकारी मूल्य दिया।

इस सरकार की वहा से महंगाई तो बढ़ ही गई और गरीब को इसकी मार झेलनी पड़ी। अमीरों के लिए मसीहा बने रहे उनके अरबों के लोन माफ कर दिए लेकिन किसानों का ऋण माफ नही कर पाए। कितने किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो गए।

यह भी पढ़े:राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से BRS नेता के कविता को बड़ा झटका, 3 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत