सनी देओल की दमदार फिल्म ‘जाट’ का क्रेज़ चरम पर है। 10 अप्रैल को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में सनी अकेले नहीं, बल्कि अपनी गर्ल गैंग के साथ 6 खतरनाक विलन्स से भिड़ते नजर आएंगे। ट्रेलर पहले ही सुपरहिट हो चुका है और अब दर्शकों को रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
लेकिन अब खबर है कि ‘जाट’ के साथ एक और बड़ा धमाका होने वाला है – अजय देवगन की ‘Raid 2’ का ट्रेलर भी इसी दिन बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।
🎥 रेड 2 का ट्रेलर होगा ‘जाट’ के साथ अटैच
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘Raid 2’ का ट्रेलर 8 अप्रैल को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद ये ट्रेलर 10 अप्रैल से सिनेमाघरों में ‘जाट’ के साथ जोड़ा जाएगा।
मेकर्स ने सनी देओल की फिल्म के साथ ट्रेलर जोड़ने की परमिशन मांगी, जिसे ‘जाट’ की टीम ने खुशी-खुशी मान लिया। इससे दोनों फिल्मों को प्रमोशन में फायदा होगा।
🎬 पहले ‘सिकंदर’, अब ‘जाट’ – ट्रेलर मार्केटिंग में छाए अजय
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ (30 मार्च) के साथ अजय की ‘Raid 2’ का टीज़र अटैच किया गया था। और अब सनी की ‘जाट’ के साथ ट्रेलर भी आ रहा है। यानी अजय देवगन ने बैक-टू-बैक दो सुपरस्टार्स की फिल्मों के साथ अपना प्रचार जोड़ लिया है।
इस बार अजय देवगन के साथ विलेन के रूप में रितेश देशमुख का खतरनाक लुक भी चर्चा में है। फिल्म 1 मई को रिलीज़ होगी।
📊 ओपनिंग डे पर होगी बड़ी भिड़ंत?
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो:
‘जाट’ ओपनिंग डे पर ₹10 करोड़ तक कमा सकती है।
वहीं ‘Raid 2’ से उम्मीद है कि पहले दिन ही ₹13 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है।
ऐसे में अजय देवगन सनी देओल को पहले ही दिन कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: