महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री डॉ विजयकुमार गावित ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक स्पीच के दौरान शिंदे सरकार के मंत्री गावित ने दावा किया कि ऐश्वर्या राय की आंखें मछली खाने की वजह से खूबसूरत हैं.
उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित ने कहा- ‘जो लोग रोजाना मछली खाते हैं उनकी स्किन चिकनी हो जाती है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है. अगर कोई आपको देखेगा तो वह आपकी तरफ अट्रैक्ट हो जाएगा.’
रोजाना मछली खाती हैं ऐश्वर्या राय!
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित मछली के फायदे बता रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया? वह मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थीं. वह रोजाना मछली खाती थीं. क्या आपने उनकी आंखें देखी हैं? आपकी आंखें भी उनकी तरह होंगी.’ मंत्री ने आगे कहा, ‘मछली में कुछ तेल होते हैं जिनसे आपकी स्किन चिकनी बनती है.’
मछुआरों को बताएं मछली खाने के फायदे
बता दें कि आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित धुले जिले के अंतुरली में आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री बांटने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मछुआरों को संबोधित करते हुए मछली पकड़ने और खाने के फायदे बताते हुए एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की मिसाल दे डाली.
राकांपा विधायक ने किया पलटवार
विजयकुमार गावित के इस बयान पर राकांपा विधायक अमोल मिटकारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गावित को इस तरह के कमेंट्स करने की बजाय आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. वहीं BJP विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘मैं रोज मछली खाता हूं तो मेरी आंखें भी वैसी (ऐश्वर्या राय जैसी) हो जानी चाहिए थीं. मैं गावित साहब से पूछूंगा कि क्या इस पर कोई शोध है.’
यह भी पढे –
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी देखी ‘Gadar 2′,सनी देओल की परफॉर्मेंस को बताया शानदार