बिदाई के बाद दूल्हे ने
दुल्हन से कहा
घर से 12 किलोमीटर दूर आ गई हो।
अब क्यो रो रही हो ??
दुल्हन बोली….
“मैं खिड़की के पास
बैठूंगी” ।
😂😂😂😂😂😂😂
Sad song सुनना
पाप नहीं है है
पर उसे व्हाट्सएप स्टेटस में डाल
कर दूसरों के दिमाग का दही करना
आतंकवाद है।
😭😭😜😝🤣🤣🤣
**********************************************************
आदमी अपने घर में सिर्फ दो
ही कारणों से खुश होता है
जब बीवी ” नई ” हो या
बीवी “नहीं” हो।
😝😝😝😝😝😜😜
लड़कियों की आवाज में
बड़ी ताकत होती है
मैं दो बार अपना रिचार्ज करवा
चुका हूं लड़कियों की आवाज
निकाल कर।
😂😂😂😂😂😂😂
पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
फिर मैंने मकानमालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।
😝😝😝🤣🤣🤣😜
यह भी पढ़ें:-