LSG की हार के बाद संजीव गोयनका-पंत में हुई खास बातचीत

IPL 2025 का चौथा मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में 1 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।

लखनऊ की टीम एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन दिल्ली के युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने बाजी पलट दी। दिल्ली की टीम ने 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद आशुतोष (66 नाबाद) की धुआंधार बल्लेबाजी ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

LSG के हारते ही संजीव गोयनका का रिएक्शन बना चर्चा का विषय!
दिल्ली की इस जीत के बाद एक दिलचस्प घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर नजर आए और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से लंबी बातचीत करते दिखे।

गोयनका इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। पिछले सीजन में LSG की एक हार के बाद उनकी केएल राहुल से तीखी बहस हुई थी, जिसके वीडियो भी वायरल हुए थे। उस विवाद के बाद राहुल इस सीजन में लखनऊ की टीम से अलग हो चुके हैं। अब एक बार फिर LSG के हारते ही गोयनका का रिएक्शन चर्चा में आ गया।

पूरन-मार्श की धमाकेदार बल्लेबाजी बेकार
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209/8 का स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन (75) और मिचेल मार्श (72) ने तूफानी पारियां खेलीं, जबकि डेविड मिलर ने 27 रन जोड़े।

209 रन का बड़ा स्कोर देखकर ऐसा लग रहा था कि लखनऊ यह मैच आसानी से जीत जाएगा। खासकर जब दिल्ली ने 7 ओवर के अंदर ही 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

आशुतोष शर्मा का धमाका, दिल्ली ने लखनऊ के हाथ से छीनी जीत!
हालांकि, दिल्ली की तरफ से आशुतोष शर्मा ने मैदान पर आते ही गेम बदल दिया। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 66 रन ठोक दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में जब 5 रन की जरूरत थी, तब उन्होंने छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया।

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और आखिरी गेंद तक लड़ने वाला ही असली विजेता होता है।

यह भी पढ़ें:

युद्ध विराम के बीच भी तबाही जारी – रूस को भारी नुकसान