लोकसभा चुनाव की हार के बाद स्मृति ईरानी ने किया पोस्ट में लिखी ये बात- हार और जीत में मेरे साथ खड़े रहने वालों का मैं हमेशा आभारी रहूंगी

लोकसभा की 543 सीटों को लेकर सभी के सामने परिणाम सामने आ चुके हैं. चुनाव के दौरान परिणामों से साफ पता चल गया है की इस बार भाजपा को इंडिया एलाइंस ने सामने से कड़ी टक्कर दी है. भाजपा की तरफ से अमेठी से स्मृति ईरानी ने चुनाव लड़ा था. इन चुनावों ने नतीजे के दौरान स्मृति ईरानी अमेठी से हार गई हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी हार को स्वीकार किया है। स्मृति को देखकर ऐसा नही लग रहा है की उनका जोश कम है, अभी भी उनका जोश कायम है।स्मृति ने कहा है की मैं हार जरूर चुकी हूं लेकिन  लेकिन मैं अमेठी के लिए काम करती रहूंगी.

स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ऐसी है जिंदगी… एक दशक से भी ज्यादा समय मैंने एक गांव से दूसरे गांव जाकर लोगों की जिंदगी संवारने, उम्मीदों और आकांक्षाओं को संजोने, बुनियादी ढांचे पर काम करने में बिताया है – सड़कें, नालियां, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और भी बहुत कुछ. हार और जीत में मेरे साथ खड़े रहने वालों का मैं हमेशा आभारी रहूंगीं. आज जश्न मनाने वालों को बधाई. और जो लोग पूछ रहे हैं, ‘कैसा जोश है?’ मैं कहती हूं- जोश अभी भी हाई है, सर.

स्मृति ईरानी के साथ साथ और भी कई सेलिब्रिटीज चुनावी मैदान में उतरे थे। कुछ सेलिब्रिटीज इन लोकसभा चुनाव को हार का सामना करना पड़ा तो  कुछ के नाम जीत दर्ज हुई। कंगना रनौत की बात करें तो वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव में खड़ी थी। कंगना ने हिमाचल प्रदेश के नाम से जीत दर्ज की है. कंगना के साथ साथ रवि किशन, मनोज तिवारी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा जीते हैं.अमेठी से congress के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हराया है. किशोरी लाल को 539228 वोट मिले. किशोरी लाल शर्मा 167196 मतों से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. स्मृति ईरानी ने पहले अमेठी की सीट से ही राहुल गांधी को 2019 में हराया था.

यह भी पढ़े:DU PG Admission 2024 में प्रवेश के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन, यहां से करें आवेदन