ऑपरेशन सिंदूर के बाद राशिद अल्वी ने उठाए सवाल, क्या हर आतंकवादी मारा गया

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है।

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बयान
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “इस तरह की कार्रवाई बहुत कम है, हमें आतंकवादियों को और बेहतर तरीके से जवाब देने की जरूरत है। हमारे सैनिकों ने वही किया जो उन्हें सरकार द्वारा निर्देशित किया गया था, लेकिन सवाल अब यह है कि क्या हर एक आतंकवादी मारा गया? क्या हम फिर से पहलगाम जैसी घटना का सामना करेंगे?”

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों की ‘बची हुई जमीन’ खत्म कर दी जाएगी। राशिद अल्वी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है, तो यह एक अच्छा कदम होगा।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के ‘गलती से’ लाइक पर मचा बवाल, दिल्ली पुलिस ने भी लिए मज़े