हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि “जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहीं-वहीं बंटाधार”। उनका कहना है कि दिल्ली में AAP का बंटाधार हो चुका है और अब केजरीवाल पंजाब को बर्बाद करने के लिए वहां डेरा जमाए हुए हैं। विज ने भविष्यवाणी की कि भगवंत मान सरकार भी ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी।
हुड्डा पर निशाना – ‘बिना तैयारी के उठाते हैं मुद्दे’
हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अनिल विज के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा:
📌 हुड्डा बिना तैयारी के विधानसभा में मुद्दे उठाते हैं।
📌 जब वह सत्ता में थे, तब भी विपक्ष की आवाज दबाने का काम करते थे।
📌 अब भी वही रवैया अपनाए हुए हैं, लेकिन अब उन्हें जवाब मिलेगा।
हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व संकट, विपक्ष का नेता तय नहीं!
📌 अनिल विज ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल उठाए और कहा कि हरियाणा में विपक्ष का नेता तय नहीं किया जा सका है।
📌 उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “छह महीने से कांग्रेस यह फैसला नहीं ले पाई कि विधानसभा में उनका नेता कौन होगा!”
📌 कांग्रेस की फैसले लेने की क्षमता खत्म हो चुकी है, इसलिए वह हरियाणा समेत कई राज्यों में लगातार कमजोर होती जा रही है।
हरियाणा का बजट ऐतिहासिक, विज ने की मोदी की तारीफ
📌 हरियाणा सरकार ने इस बार 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया।
📌 अनिल विज ने कहा कि “इतना बेहतरीन बजट पहले कभी नहीं आया”।
📌 उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि “उनके मार्गदर्शन में इससे अच्छा बजट पेश नहीं हो सकता था।”
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था फेल, ममता सरकार पर हमला
📌 पश्चिम बंगाल में सड़कों पर भारी मात्रा में आधार कार्ड मिलने के मुद्दे पर अनिल विज ने ममता सरकार पर निशाना साधा।
📌 उन्होंने कहा कि “पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है, वहां हर तरह के गैरकानूनी काम हो रहे हैं।”
📌 विज ने आरोप लगाया कि “बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों की वजह से राज्य की स्थिति और खराब हो रही है।”
📌 उन्होंने भविष्यवाणी की कि “अगले चुनाव में जनता ममता सरकार को उखाड़ फेंकेगी और वहां बीजेपी की सरकार बनेगी।”
यह भी पढ़ें: