धमाकेदार एक्शन के बाद सनी देओल बने फैमिली मैन – ओटीटी पर ‘सफर’ का इंतजार

सनी देओल को एक्शन फिल्मों में देखना उनके फैंस के लिए हमेशा रोमांचक रहा है। ‘गदर 2’ में जबरदस्त सफलता के बाद वह ‘जाट’ और ‘बाप’ जैसी धमाकेदार एक्शन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। लेकिन अब एक नया सरप्राइज सामने आया है – सनी देओल एक्शन छोड़कर एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम फिलहाल ‘सफर’ रखा गया है।

सनी देओल का नया सफर – पहली बार बिना एक्शन के!
सनी देओल ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे शशांक उदापुरकर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म सनी के लिए बेहद खास होगी क्योंकि इसमें न कोई एक्शन सीक्वेंस होगा, न कोई बड़े हीरो वाला सीन – सिर्फ एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली कहानी होगी।

ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘सफर’
मेकर्स इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 2025 के अंत तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। फिलहाल प्रोड्यूसर विशाल राणा कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से बातचीत कर रहे हैं और जून तक डील फाइनल होने की उम्मीद है।

मिडल क्लास फैमिली की कहानी है ‘सफर’
‘सफर’ की कहानी एक मिडल क्लास फैमिली मैन की जिंदगी पर आधारित है। यह कहानी उसके संघर्ष और जीवन के बदलते पहलुओं को दिखाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की थीम दूसरों की मदद करके जीवन को बेहतर बनाने पर आधारित है।

दिल को छू लेने वाली कहानी से जुड़ेंगे दर्शक
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, “सनी देओल को ‘गदर 2’ के बाद कई एक्शन फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन ‘सफर’ की कहानी सबसे अलग थी।” जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी।

कास्ट और डायरेक्टर
फिल्म में सनी देओल के साथ सिमरन बग्गा और दर्शन जरीवाला भी लीड रोल में नजर आएंगे। डायरेक्टर शशांक उदापुरकर इससे पहले ‘अन्ना’ (2016) और ‘प्रवास’ (2020) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

कमजोरी और एनीमिया से बचना है? भीगी हुई किशमिश को बनाएं अपनी ताकत