सिर्फ बालों पर सिर्फ लगाने से बालों की खूबसूरती नही बढ़ जाती है हम सभी को जरूरत है को बालों की हेल्दी तरीके से देखभाल करना। बेजान और रूखे दिखने वाले बालों की समस्या से बहुत लोग परेशान रहते है। बालों को चमकदार बनाने के लिए स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना आवश्यक है. असंतुलित आहार के कारण बालों के झड़ने और बेजान बालों की समस्या हो जाती है। इसके लिए हमें पोषण युक्त बालों को बढ़ने में मदद मिलती है। स्वस्थ और लंबे बालों के लिए घरेलू उपचार के साथ सही सेवन भी जरूरी है। घरेलू उपचार के लिए जाने ये जरूरी बातें,
हेयर पैक का करें इस्तेमाल
कई तरह के हेयर मास्क आपको तैयार करने के लिए घरेलू समानों की ज्जरूरत होती है। हेल्दी हेयर मास्क को तयार करने के लिए आप एलोवेरा, अंडे और बनाना hair mask का इस्तेमाल कर सकते है घरेलू हैरमास्क के पेस्ट बना कर आप की हुई चमक वापस प्राप्त कर सकते है।
हेयर पैक के लाभ
हेयर पैक लगाने से बालों को पोषक तत्व भी मिलते है जो हमारे बालों के लिए आवश्यक होते है। जब गर्मियों में पसीने की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते है. बाल में कई नई समस्या पैदा हो जाती है। हेयर मास्क बालों को बाहर से पोषण देने के साथ अंदर से पोषण तैयार करता है।
तेल से मिलता है पोषण
बालों में तेल लगाने से बाल मुलायम और घने रहते है तेल नही लगाने हमारे बाल बेजान और रूखे हो जाते है। तेल लगाने से आपके स्कैल्प को पोषण मिलता है बालों को स्वस्थ रखने के लिए तेल से मालिश कर्ण अभी लाभकारी होता है।
संतुलित आहार है जरुरी
संतुलित आहार का सेवन बालों को स्वस्थ रखने के लिए अहम भूमिका निभाता है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए बालों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है. अपने संतुलित आहार में अंडे, नट्स, विटामिन सी रिच फूड जैसे नींबू, संतरा और सोयाबीन खाद्य पदार्थों का सेवन जरूरी हैं।