सुंदरता में एक अहम भूमिका आपके होंठो की भी होती है। आपको बता दें कि लोगों के होठों पर पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। हम सभी समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। सभी ब्यूटी केमिकल्स से बने होते है इन पर भरोसा करना शायद सही नही होता है। सभी की चाह होती है की होंठ सुंदर और गुलाबी हो लेकिन कभी कभी पिग्मेंटेशन की वजह से होंठ काले हो जाते हैं होठों का रंग सुधारने के लिए लड़कियां लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है आइए जानते है होंठ के लिए कुछ घरेलू उपाय,
शहद और नींबू का इस्तेमाल
होठों का पिगमेंटेशन हटाने के लिए आप शहद और नींबू का मिश्रण लगाइए। शहद और नींबू दोनों में ही विटामिन सी से भरपूर होते है. विटामिन सी का इस्तेमाल ब्लीचिंग एजेंट की तरह भी कार्य करने में मदद करता है. इन दोनो का मिश्रण बनाकर होठों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है, एक कटोरे में नींबू का रस लें और एक चम्मच शहद मिलाएं, 1 घंटे बाद साफ करें पिग्मेंटेशन से हुए कालें होंठ काफी हद तक लाइट हो जाएगा.
चुकंदर का इस्तेमाल
होठों को गुलाबी करने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एक खास गुण होता है जोकि बीटा लेंस के नाम से जाना जाता है यह हमारे होंठों को नेचुरल लाल रंग देता है. चुकंदर की स्लाइस फ्रिज में ठंडा करके इससे होठों की मसाज कीजिए. इस को करने से होंठ पिंक होते हैं.
केसर का इस्तेमाल
केसर को सुंदरता को आज से पुराने समय से ही इस्तेमाल किया जा रहा है। चेहरे की रंगत को निखारने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है आप चाहे तो होठों का कालापन भी दूर कर सकते है कच्चे दूध के साथ केसर को पीसकर होठों पर लगने से होठों का कालापन दूर हों जाता है।
बादाम तेल का इस्तेमाल
रात में सोने से पहले हम सभी को बादाम का तेल का इस्तेमाल अपने होंठो पर करना चाहिए इसको रात भर के लिए लगाकर छोड़ दें तो इसके इस्तेमाल से होंठ गुलाबी हो सकते हैं.नियमित इस्तेमाल से बेस्ट रिजल्ट मिलते है।
यह भी पढ़े:आयरन की कमी के साथ वजन को कम करने के लिए छुआरे का सेवन है फायदेमंद