शेखर सुमन अभिनेता से नेता बन गए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है. दिल्ली बीजेपी हेड क्वार्टर में उन्होंने BJP का दामन थामा. लोकसभा चुनाव के बीच शेखर सुमन का बीजेपी में जाना एक तरह से INDIA गठबंधन को बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि 2009 लोकसभा चुनाव में शेखर सुमन कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े थे. हालांकि उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं, कांग्रेस की पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर रहीं राधिका खेड़ा ने भी बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.