पूजा अर्चना के लिए अभिनेता रजनीकांत भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर

अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में दर्शन लेने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत वहां पर पहुंचे। ये जानकारी अभिनेता की तस्वीरें BAPS हिंदू मंदिर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की गई हैं। Rajnikant मंदिर प्रांगण में दिखाई दे रहे हैं।रजनीकांत ने वहां पर पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। इस बीच रजनीकांत को यूएई के संस्कृति और पर्यटन विभाग की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है।

यूएई की तरफ से गोल्डन वीजा मिलने पर रजनीकांत ने खुशी जाहिर की है। अभिनेता रजनीकांत ने कहा, ‘इस वीजा की सुविधा और सभी तरह के सहयोग के लिए मैं अबू धाबी सरकार और अपने करीबी दोस्त यूसुफ अली, लुलु ग्रुप के सीएमडी को दिल से धन्यवाद देता हूं।’ गोल्डन वीजा की बात करें तो यह एक लॉन्ग टर्म वीजा होता है। इसके तहत कोई विदेशी नागरिक यूएई रह सकता है और वहां पर काम और पढ़ाई भी कर सकता है।

रजनीकांत की फोटो और वीडियो को BAPS हिंदू मंदिर के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा की गई हैं, जिसमे उन्हें मंदिर में देखा जा सकता हैं।  कैप्शन में लिखा है, ‘लोकप्रिय भारतीय अभिनेता रजनीकांत अबू धाबी मंदिर आए’।

यह भी पढ़े:रवि गुप्ता का DRDO को लेकर बयान, सरकार वैज्ञानिकों की जगह आईएएस अफसरों को ब्यूरोक्रेसी चलाने के लिए बैठाना चाहती है