कुणाल कामरा ने जिस स्टूडियो में शिंदे को गद्दार कहा, वहां चला हथौड़ा…

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद अब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को बीएमसी की टीम ने मुंबई के हैबिटेट क्लब में अवैध निर्माण को गिरा दिया।

हैबिटेट क्लब वही स्थान है, जहां कुणाल कामरा ने हाल ही में अपना स्टैंड-अप परफॉर्मेंस दिया था। यह इलाका खार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बीएमसी अधिकारियों की टीम जब स्टूडियो पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने अवैध हिस्से को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी। वीडियो फुटेज में भी यह तोड़फोड़ साफ नजर आई। इस दौरान मनपा के सह आयुक्त विनायक विसपुते भी मौके पर उपस्थित रहे।

दिलचस्प बात यह है कि इसी क्लब में विवादास्पद शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की शूटिंग भी हुई थी, जिसे लेकर पहले ही कई विवाद खड़े हो चुके हैं।