शिवाजी साटम का आइकॉनिक क्राइम शो ‘CID’ अपने नए सीजन के साथ लौट चुका है और आते ही टीआरपी लिस्ट में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे शो को पीछे छोड़ दिया। शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज़बरदस्त है कि अब ये नेटफ्लिक्स जैसे इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी पहुंच चुका है। यही नहीं, बच्चों के फेवरेट चैनल सोनी याय ने इस पर एक एनिमेटेड सीरीज़ भी बना दी है।
लेकिन शो के फैंस तब हैरान रह गए जब खबर आई कि ACP प्रद्युमन (शिवाजी साटम) की मौत हो गई है! सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और जब लोगों को पता चला कि उनकी जगह पार्थ समथान शो में एसीपी की भूमिका निभाने वाले हैं, तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
लेकिन फैंस के लिए खुशखबरी!
ACP प्रद्युमन की मौत नहीं हुई है!
सूत्रों के मुताबिक, शिवाजी साटम सिर्फ कुछ समय के लिए ब्रेक पर हैं। जब तक वो लौट नहीं आते, तब तक पार्थ समथान एसीपी आयुष्मान बनकर शो को आगे बढ़ाएंगे।
पार्थ की एंट्री से शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिससे थ्रिल और सस्पेंस दोनों डबल हो जाएगा। पार्थ ने फिलहाल प्रोडक्शन के साथ 8 दिन का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, यानी उनका किरदार सिर्फ अस्थायी है।
पार्थ समथान बनेंगे ACP आयुष्मान
करीब 4 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे पार्थ समथान अब ACP आयुष्मान के रोल में दिखेंगे। ये किरदार ACP प्रद्युमन की ‘मौत’ की गुत्थी सुलझाएगा और साथ ही कुछ नए केस भी हल करेगा।
तब तक शो के असली ACP प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम विदेश में छुट्टियां मना रहे होंगे। उनके वापस आते ही पार्थ का किरदार शो से एग्जिट कर जाएगा।
हालांकि, पार्थ की एंट्री और एग्जिट को लेकर क्लाइमेक्स अभी सीक्रेट है और मेकर्स ने इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक बात पक्की है—ACP प्रद्युमन वापस आएंगे और फिर से कहेंगे—”दया, कुछ तो गड़बड़ है!”
यह भी पढ़ें: