ACP प्रद्युमन की CID से विदाई? फैंस के लिए बुरी खबर

टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर शोज में से एक CID का नाम लेते ही सबसे पहले जो चेहरा दिमाग में आता है, वो है ACP प्रद्युमन का। सालों से इस किरदार को निभा रहे शिवाजी साटम शो की आत्मा बन चुके हैं। उनके बिना CID की कल्पना भी अधूरी लगती है।

लेकिन अब फैंस के लिए एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है।

💥 शो में धमाका और ACP की मौत!
रिपोर्ट्स की मानें तो CID के नए सीज़न में जल्द ही एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, जो फैंस को भावुक कर देगा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शो में तिग्मांशु धूलिया का निभाया किरदार ‘बारबुसा’ एक बड़ा बम ब्लास्ट प्लान करेगा। इस ब्लास्ट में CID टीम तो बच जाएगी, लेकिन ACP प्रद्युमन इस बार फंस जाएंगे और उनकी मौत हो जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि यह एपिसोड शूट किया जा चुका है और जल्द ही इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने अब तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है ताकि ये ट्रैक फैंस के लिए सरप्राइज बना रहे।

😢 क्या वाकई अलविदा कह देंगे ACP प्रद्युमन?
खबरों की मानें तो शिवाजी साटम अब शो को अलविदा कह रहे हैं और इसी वजह से उनके किरदार को खत्म किया जा रहा है। हालांकि, CID में ऐसा पहले भी हो चुका है—जहां किसी किरदार की मौत दिखाई गई, लेकिन बाद में वो लौट आया।

तो क्या ACP प्रद्युमन की वापसी भी मुमकिन है?
यह तो इस ट्रैक के ऑन-एयर होने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें:

कॉफी के ज्यादा सेवन से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान! जानें पूरी सच्चाई