आईपीएल 2024 के बीच कई तरह की फेक यानी गलत खबरें भी जोरों से चल रही हैं. ‘फेक न्यूज़’ के ज़रिए लोग सोशल मीडिया पर अच्छे व्यूज हासिल कर पैसे कमाने की फिराक में रहते हैं. इन्ही सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा फेक न्यूज़ पर बुरी तरह भड़कते हुए दिखाई दिए. दरअसल सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा के नाम से गलत न्यूज़ फैलाई जा रही थी, जो रोहित शर्मा से जुड़ी थी. अब इस फेक न्यूज़ पर आकाश चोपड़ा ने रिएक्शन दिया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ज़रिए फेक न्यूज़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. लेकिन उससे पहले आइए जान लेते हैं कि आखिरी फेक न्यूज़ थी क्या? बात दरअसल कुछ यूं थी एक सोशल मीडिया पेज ने बताया कि आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं चुना जाना चाहिए था, वह अब आईपीएल के पॉवरप्ले में भी फेल हो रहे हैं.
इस फेक न्यूज़ पर आकाश चोपड़ा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “नफरत और फेक न्यूज़ फैलाने के लिए आईपीएल बेस्ट टाइम है… और इस तरह का बकवास. फैन आर्मी हमेशा इसे सरहाने के लिए मौजूद रहती हैं. मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि व्यूज या जुड़ाव नैतिकता से ज़्यादा ज़रूरी है.”
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार (30 अप्रैल) को टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान किया था. एलान होने के बाद ज़्यादातर लोगों ने टीम को अच्छा बताया था. हालांकि कुछ लोगों ने चयन को लेकर आलोचनाएं भी की थीं. इन्हीं आलोचनाएं के बीच आकाश चोपड़ा के नाम से गलत न्यूज़ फैल दी गई.
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बता दें कि अब तक आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का मिला-जुला फॉर्म देखने को मिला है. मुंबई के पूर्व कप्तान के बल्ले से एक शतक ज़रूर निकला, लेकिन ज़्यादा पारियों में वह फ्लॉप रहे. रोहित ने 11 पारियों में 32.60 की औसत और 154. 50 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 19 छक्के लगाए. हालांकि पिछली चार पारियों में रोहित शर्मा 15 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. रोहित ने चार बीती चार पारियों में क्रमश: 06, 08, 04 और 11 रन स्कोर किए हैं.