पेंसिल्वेनिया के जॉन्सटाउन में शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान एक व्यक्ति पत्रकार दीर्घा में घुस गया। हालांकि, पुलिस ने उसे घेर लिया और ‘टेजर’ के जरिये उसे काबू में कर लिया।
‘टेजर’ बंदूक के आकार का एक बिजली उपकरण होता है, जिसका इस्तेमाल पुलिस अपराधियों को काबू में करने के लिए करती है।
‘सीबीएस न्यूज’ के एक संवाददाता ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो साझा किया, जिसमें युवक साइकिल से पत्रकार दीर्घा में घुसता और उस मंच पर चढ़ता दिखाई दे रहा है, जिस पर टीवी पत्रकार कैमरा लिए खड़े थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच के पास मौजूद लोग उसे नीचे उतारने की कोशिश करते हैं और तभी पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ‘टेजर’ से युवक पर काबू पाने के बाद उसे वहां से ले जा रहे हैं, जिस पर ट्रंप कहते हैं, “क्या ऐसी कोई जगह है, जहां ट्रंप की रैली से ज्यादा मजा आता है?”
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रैली में घुसने वाले व्यक्ति की मंशा क्या थी और वह ट्रंप का समर्थक है या विरोधी।
ट्रंप पर पिछले महीने पेनसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने उन पर कई गोलियां बरसाई थीं। इनमें से एक गोली उनके दाएं कान को छूकर निकली थी।
यह भी पढ़े :-
आंवला: फायदे के साथ-साथ नुकसान भी,सेवन करते समय ध्यान दे इन बातों का