मजेदार जोक्स: एक धोबी का गदहा देर रात तक

एक धोबी का गदहा देर रात तक चरकर घर नहीं आया तो धोबी उसको अंधेरे गाँव मे ढूढने लगा । ढूढते-ढूढते उसे एक टूटी झोपडी के अन्दर अंधेरे में कुछ सुगबुगाहट सुनाई दी। वह झोपडी के एक कोने में बैठ कर आहट लेने लगा। उस झोपडी में एक लडका किसी लडकी के साथ भिडा हुआ था।
चरमोत्कर्ष पर पहुँच कर लडके ने पूछा, “कैसा लग रहा है?”
लडकी बोली, “तीनो लोक दिखाई पड रहे हैं।”
धोबी चौंककर बोला, “जरा देखना मेरा गदहा कहाँ है?”😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक गंजे ने किसी नाई से बाल कटवाया। उसने बाल कटवाने के बाद नाई से पूछा, “कितने पैसे हुए?” नाई ने बीस रूपये बताये आश्चर्य करते हुए आदमी ने कहा, “क्यों? सबसे तो पन्द्रह रूपये ही लेते हो, हमसे पाँच रूपये ज्यादा क्यों?”
नाई ने कहा, “पाँच रूपये बाल खोजने के हैं, बाकी काटने के। “😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक नौजवान ने बहुत सारी कोशिशे की पर बच्चा पैदा करने में सफल नहीं हो सका। किसी ने उसे सलाह दी कि एक महात्मा हैं जो भभूत देतेे हैं, उससे तुम भी सन्टान-सुख प्राप्त कर सकते हो। वह महात्मा के पास गया। महात्मा ने उसे भभूत दी और बोले,”केवल भभूत के भरोसे मत रहना, हाथ-पैर भी चलाना।”😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक पुलिस वाले को एक दिन किसी लाल बत्ती इलाके में उसका अपना ही बेटा रंगे हाथों मिल गया। उसने उसको बहुत डाँटा और फिर समझाया,”तुम नहीं समझते हो कि एड्स कितनी खतरनाक बिमारी है। और अगर तुमको लग गयी तो नौकरानी को लग जायेगी; नौकरानी को लग गयी तो नौकर को पकड़ लेगी; नौकर को हो गयी तो तुम्हारी बहन को पकड़ लेगी; और अगर उसको लग गयी तो पूरे मुहल्ले में कोई न बचेगा।”😂😜😅😂😂😜

 

मजेदार जोक्स: तुम पागल कैसे हुए