बाबा रामदेव का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो देख यूजर्स कर रहे टांग खिंचाई

योग गुरु बाबा रामदेव आए दिन किसी न किसी कारनामे को लेकर सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर गधी का दूध निकालते हुए दिखाई दे रहे है। दूध निकालने के बाद वो उसे पी भी रहे हैं. इस वीडियो में बाबा रामदेव गधी का दूध निकालते दिखाई देते हैं और उसे पीने के बाद कहते हैं-‘वेरी टेस्टी’. वे इस वीडियो में गधी के दूध की कई खूबियां भी बता रहे हैं.

जानिए क्या है इस वायरल वीडियो में?

यह वीडियो बाबा रामदेव के ऑफिशियल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट @swaamiramdev पर साँझा किया गया है. कैप्शन में लिखा-‘वैशाख नंदिनी का दूध सूपर कॉस्मेटिक?’ इस वायरल वीडियो में बाबा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैं जीवन में पहली बार गधी का दूध निकाल रहा हूं. इससे पहले मैंने गाय, ऊंटनी, बकरी का दूध भी निकाल चुका हूं. बाबा रामदेव ने आगे कहा कि ये गधी बहुत ही सीधी है और इसका दूध सुपर टॉनिक है यह सुपर कॉस्मेटिक का काम करता है. बाबा रामदेव गधी का दूध दूहते हुए कहते हैं कि आज इस गधी का बच्चा ये न सोचे कि आज ये बाबा जी के हत्थे चढ़ गई और इसका पूरा दूध दूह डाला.’

यूजर्स तरह-तरह के कर रहे है कमेंट्स

यह वीडियो अब इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-बाबा जी किस-किस जानवर का दूध पीने लायक है? एक यूजर ने लिखा-बाबा जी आपने तो गधे का दूध पिया भी नहीं फिर भी इतने सारे फायदे कैसे बताए. एक अन्य यूजर ने लिखा-इस दूध को जो पीएगा वह पतंजलि के प्राइस जीतेगा. ईनाम स्वामी रामदेव जी देंगे.’

यह भी पढ़े :-

अगर आप भी वॉट्सऐप यूज करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है, इस नए साल में होगा कुछ नया बदलाव