एक बार एक आदमी जंगल में
जा रहा था तभी अचानक शेर आ
गया,
तो वो सांस रोककर जमीन में लेट
गया,
यह देखकर शेर उसके पास आया
और कान में बोला,
सावन है बेटा वरना सारी होशियारी
निकाल देता।
😝😝😝😂😂😂😂
*********************************************
शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं।
मेरे अलावा किसी किसी की ओर
आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं।
मीना- मेरे पति तेरे पति से चार कदम
आगे हैं पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ
भी आंख उठाकर नहीं देखते।
🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************
एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था
रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया
जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते “
हुए बोला- अगर आज मै नही
होता तो ये पेड़ गिर ही जाता.!!
😝😝😝😝😝😝😝
*********************************************
चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 9 चोर पकड़े गये
चाइना में 30
जापान में 90
पाकिस्तान में 100
और भारत में 1 घंटे में मशीन ही
चोरी हो गयी।
😂😂😂😂🤣🤣🤣