वरुण-नताशा के घर आई एक नन्ही परी, वरुण ने दिल खोलकर की खुशी जाहिर

बीते सोमवार, 3 जून को वरुण धवन और नताशा दलाल के लिए खुशियों से भरा दिन रहा क्योंकि इस दिन इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत बड़े ही धूमधाम के साथ किया. ये कपल अब एक बेबी गर्ल के माता-पिता बन  चुके हैं. घर में इस मेहमान की दस्तक से वरुण फैमिली बेहद ही खुश नजर आ रही है। वरुण पिता के बाद हॉस्पिटल के बाहर दिखाई दिए। उनके पिता डेविड धवन भी अपनी पोती को देखने हॉस्पिटल पहुंचे।  दोनों के चेहरे पर पापा और दादा बनने की खुशी साफ झलक रही थी।  वरुण के पिता बनने के बाद से ही फैंस इस कपल को बधाई देने में लगे हुए हैं.

नताशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद से बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन पिता और नताशा मां बन चुकी हैं। नताशा को लेबर पेन की वजह से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। कुछ ही देर पहले वरुण के पिता डेविड धवन ने खुलासा किया है कि उनके घर लक्ष्मी ने आई है।पैपराजी से घिर जाने के बाद ही डेविड धवन के कार में बैठने के बाद, खबर की पुष्टि करने के लिए पैपराजी उनके पास पहुंच गए, उनके पूछे जाने पर , ‘सर लड़की हुई?’ तो उन्होंने अपने जवाब में कहा ‘हां.’  ‘बेबी गर्ल’ की बात की पुष्टि उन्होंने की है.

वरुण और नताशा दोनो ही इसके बाद से पेरेंट्स बन चुके है और दोनो माता पिता बनकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। धवन परिवार भी राजकुमारी के आने की खुशी में खुशियां मना रहा है। कपल के फैंस भी इस खबर के बाद खुश हैं  वरुण के फैंस भी वरुण को सोशल मीडिया पर पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ”बधाई हो बिटिया हुई है।”

यह भी पढ़े:एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर खुशबूदार चमेली के तेल से मिलते है ढेरों लाभ