एक बहरे ने किसी दूसरे बहरे को कहीं से आते देख पूछा, “बाजार से आ रहे हो?”
दूसरा बहरा : नहीं, बाजार से आ रहा हूँ।
पहला बहरा : ओह ! मैने समझा बाजार से आ रहे हो।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
एक सरदार जी अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ खरीदारी करने निकले। बच्ची ने पपीता देखकर कहा, “पापा पपीता खरीद दीजिये।” सरदार जी ने कहा, “अरे ये कोई पपीता है, ये तो पपीती है; पपीता तो अपने पंजाब में होता है।” आगे चलकर बच्ची को सन्तरा दीखा। बच्ची ने फिर कहा, “पापा सन्तरा खरीद दीजिये।” सरदार ने फिर वही दोहराया, “अरे यह कोई सन्तरा है, ये ते सन्तरी है ; सन्तरा तो अपने पंजाब में होता है।” कुछ और आगे चलने के बाद बच्ची को केला दीखा। बच्ची ने अब केला खरीदने का आग्रह किया। सरदार जी ने फिर वही रवैया अपनाया और बोले,” अरे ये कोई केला है, ये तो केली है; केला तो अपने पंजाब में होता है।”
इस बार सरदार जी की पत्नी आपे से बाहर हो गयी। बोली, “चुप रह बेटी ! ये कोई पापा हैं, ये तो पापी हैं ; पापा तो अपने पंजाब में हैं “😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
एक नवविवाहिता को अंगरेजी सीखने का शौक चर्राया तो पडोस के एक मास्टर साहब से अंगरेजी सीखने लगी। मास्टर साहब ने पहले ही दिन बता दिया कि अपनी बोलचाल में अधिक से अधिक अंगरेजी का इस्तेमाल करो तो अंगरेजी जल्दी सीख जाओगी। एक दिन जब पत्नी थोडा देर से घर पहुँची तो पति ने झल्लाकर पूछ लिया, “अभी तक क्या कर रही थी?”
पत्नी ने कहा, “अरे गुस्सा क्यों होते हो? एस्से लिखने के बाद मास्टर साहब से करप्शन कराने चली गयी थी।”😂😜😅😂😂😜