पहली बारिश में डूबी मुंबई, गरजे नितेश राणे: आदित्य मौज में थे

मुंबई में असामान्य बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मई के महीने में पहली बार इतनी मूसलधार बारिश देखने को मिली, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। इस आपदा के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।

बीजेपी नेता नितेश राणे ने भारी बारिश के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब मुंबई में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की सरकार थी, तब विकास की बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया।

“आदित्य ठाकरे अगर डिनो मोरया के साथ मौज-मस्ती करने के बजाय मुंबई के लिए काम करते, तो आज ये हाल नहीं होता,”
— नितेश राणे का तीखा बयान

107 साल का रिकॉर्ड टूटा, मई में मानसून ने मचाया कहर
मुंबई में इस बार मानसून अपने तय समय से 16 दिन पहले, 26 मई को ही पहुंच गया। इसने 1918 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 295 मिमी बारिश दर्ज की, जो मई महीने में 107 सालों में सबसे ज़्यादा है।

सामान्य तौर पर मुंबई में मानसून 11 जून के आसपास आता है, लेकिन इस बार यह लगभग दो हफ्ते पहले ही सक्रिय हो गया। इससे पहले ऐसा सिर्फ 1956 में हुआ था, जब मानसून 29 मई को मुंबई पहुंचा था।

‘सीमा पर भेजो संजय राउत को’ – ऑपरेशन सिंदूर पर राणे का तंज
संजय राउत द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर की गई आलोचना पर भी नितेश राणे ने पलटवार किया। उन्होंने कहा:

“अगर राउत को ऑपरेशन फेलियर लगता है, तो उन्हें सीमा पर खड़ा कर देना चाहिए। जब गोली लगेगी, तब समझ आएगा कि मिशन सफल था या नहीं।”

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद 7 मई को भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

बिना सलाह के न लें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स सप्लीमेंट, वरना बढ़ सकती हैं ये गंभीर दिक्कतें