राशिद खान की फिरकी पर भारी पड़े छक्के, बना शर्मनाक इतिहास

आईपीएल 2025 का सीजन अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के लिए किसी दुस्वप्न से कम नहीं रहा। अपनी फिरकी से दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को चकमा देने वाले राशिद इस बार ना रन रोक पाए और ना ही विकेट चटका सके।

गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे राशिद का खराब प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी जारी रहा। इस मुकाबले में उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 42 रन लुटाए और केवल 1 विकेट ले पाए। सीएसके के बल्लेबाजों ने राशिद की खूब धुनाई की और उनके खिलाफ जमकर छक्के-चौकों की बरसात की।

📉 राशिद के नाम सबसे ज्यादा छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में राशिद खान ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे वह खुद भी याद नहीं रखना चाहेंगे। एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं राशिद।

अब तक राशिद की गेंदों पर 31 छक्के लग चुके हैं।

इससे पहले 2022 में मोहम्मद सिराज को एक सीजन में 31 छक्के लगे थे।

वानिंदु हसरंगा को भी इसी आंकड़े के करीब यानी 30 छक्के लगे थे।

इस सीजन में राशिद ने 14 मैचों में सिर्फ 9 विकेट झटके और उनकी इकोनॉमी 9.47 की रही — जो उनके मानकों के अनुसार बेहद खराब मानी जा रही है।

💥 सीएसके का धमाका: 230 रनों का विशाल स्कोर
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए। उनके बल्लेबाजों ने राशिद समेत गुजरात के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली।

डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 23 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर 52 रन ठोके।

आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों में 34 रन की तेज़ पारी खेली।

रविंद्र जडेजा ने अंत में 18 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:

आधार कार्ड खो गया? घबराएं नहीं, 2 मिनट में ऐसे करें डाउनलोड — वो भी फ्री में