मजेदार जोक्स: एक लड़का टैटू बनवाकर आया

एक लड़का टैटू बनवाकर आया और रोने लगा
दूसरा लड़का- क्या हुआ?
पहला लड़का- टैटू बनवाया था
दूसरा लड़का- अबे जब दर्द बर्दाश्त नहीं होता है तो बनवाया क्यों टैटू?
पहला लड़का- दर्द के मारे नहीं रो रहा
‘करीना’ लिखवाया था साले ने ‘कमीना’ लिख दिया…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

*********************************************************************************************

पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है
पति- मैं छाती ठोककर कहता हूं, महिलाएं अगर मेकअप नहीं करती
तो पुरुष उनपर डोरे तो छोड़ो घास भी नहीं डालते…..
पति (गुस्से से)- तेरी जैसी 50 मिलेंगी
पत्नी- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

*********************************************************************************************

चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे
चिंटू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे
बीवी के बस में रहता हूं…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

*********************************************************************************************

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो
बीवी बेहोश……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

*********************************************************************************************

भिखारी- साहब 10 रुपये दे दो कुछ खा लूंगा
साहब- शर्म नहीं आती तुम्हें, सड़क पर खड़े होकर भीख मांगते हो
भिखारी- तो क्या दफ्तर खोल लूं?
दूल्हा- क्या अब मैं घूंघट उठाकर चेहरा देख लूं?
दुल्हन- हां… लेकिन देखकर डिलीट कर देना….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

*********************************************************************************************

लड़की- मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं
लड़का- लव यू जानू, अभी मिलने आ जाओ न
लड़की- पागल हो क्या, इतनी धूप में आऊंगी तो काली नहीं हो जाऊंगी…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

मजेदार जोक्स: दामाद ने ससुराल में फोन लगाया