टीम इंडिया का नया चेहरा: गिल-पंत को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

टीम इंडिया जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलने जा रही है। ये मुकाबले 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा होंगे। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस टीम की घोषणा की, लेकिन टीम चयन के पीछे सबसे बड़ी भूमिका निभाई हेड कोच गौतम गंभीर ने, जिनके कई फैसले चौंकाने वाले भी हैं और साहसिक भी।

1. शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान
गौतम गंभीर ने टीम के भविष्य को देखते हुए कप्तानी की कमान शुभमन गिल को सौंपने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर ने पूरे सेलेक्शन पैनल को गिल के नाम पर सहमति दिलाई। इसी के साथ ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। पंत की वापसी के बाद यह फैसला संकेत है कि वह टेस्ट फॉर्मेट में अब स्थायी भूमिका निभाने वाले हैं।

2. अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका
गंभीर ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में भी नए खून को जगह दी है। अर्शदीप सिंह, जो अब तक सफेद गेंद से खेल चुके हैं, अब पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। इंग्लैंड की पिचों पर उनकी स्विंग गेंदबाजी अहम साबित हो सकती है, खासकर तब जब बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सभी मैच ना खेलें।

3. साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में मौका
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को भी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। यह चयन भी गंभीर के ‘फॉर्म और फिटनेस पहले’ के सिद्धांत को दर्शाता है।

4. करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी
गंभीर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को इनाम देते हुए करुण नायर को 8 साल बाद टीम में वापस बुलाया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। वहीं शार्दुल ठाकुर को भी दो साल बाद टेस्ट स्क्वॉड में जगह दी गई है। उन्होंने भी पिछले घरेलू सीजन में ऑलराउंड परफॉर्मेंस से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

5. शमी और सरफराज को बाहर का रास्ता
गंभीर ने फिटनेस के आधार पर सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया। रिपोर्ट्स के अनुसार शमी लंबे स्पेल फेंकने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं बल्लेबाज सरफराज खान को भी टीम से बाहर किया गया है, जो न्यूजीलैंड सीरीज के बाद से ज्यादा मौके नहीं पा सके थे। इस फैसले ने कई लोगों को चौंकाया है।

यह भी पढ़ें:

अब विदेश में भी चलेगा आपका भारतीय नंबर – BSNL का नया धमाकेदार प्लान