व्हाइट हाउस में मंगलवार को आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीठे के प्रति दीवानगी का खुलासा हुआ। यह कार्यक्रम ‘टेक योर डॉटर्स एंड सन्स टू वर्क डे’ के तहत बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बच्चों से बातचीत के दौरान कई दिलचस्प बातें साझा कीं।
🍭 मीठे के दीवाने हैं ट्रंप
एक बच्चे ने ट्रंप की पसंदीदा चीज़ों के बारे में पूछा, तो कैरोलिन लेविट ने मुस्कुराते हुए बताया:
“राष्ट्रपति ट्रंप को कैंडी बहुत पसंद है। खासतौर पर पिंक स्टारबर्स्ट और टूटी रोल्स।”
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप मीठा खाने के बेहद शौकीन हैं और काफी मात्रा में कैंडी खाते हैं।
🍔 क्या खाते हैं ट्रंप?
जब बच्चों ने ट्रंप की खाने की आदतों के बारे में और सवाल किए, तो लेविट ने बताया:
ट्रंप को बड़ा और शानदार स्टेक पसंद है
चॉकलेट सॉस और टॉपिंग्स वाला आइसक्रीम संडे
मैकडॉनल्ड्स के हैमबर्गर और फ्रेंच फ्राइज भी उनकी फेवरेट लिस्ट में हैं
🧒👧 बच्चों ने पूछे दिलचस्प सवाल
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने न केवल ट्रंप की खाने की पसंद पर सवाल किए, बल्कि कुछ बच्चों ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भी सवाल किए। हालांकि, ज्यादातर बच्चों की दिलचस्पी ट्रंप के फेवरेट स्नैक्स और डेज़र्ट जानने में ही थी।
❤️ परिवार के प्रति लगाव भी ज़ाहिर हुआ
कैरोलिन लेविट ने यह भी कहा कि,
“राष्ट्रपति ट्रंप अपने सभी बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और वे सभी बहुत अच्छे हैं।”
यह भी पढ़ें: