एलन मस्क की कंपनी Starlink ने एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर दी है। इससे पहले Starlink ने भूटान में यह सेवा शुरू की थी। अब बांग्लादेश के दूर-दराज़ इलाकों में भी लो लैटेंसी और हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, जहां पारंपरिक मोबाइल नेटवर्क या ब्रॉडबैंड पहुंच पाना मुश्किल होता है।
एलन मस्क ने इस लॉन्च की जानकारी अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल से दी। उन्होंने बताया कि Starlink अब पूरे बांग्लादेश में एक्टिव है, जिससे ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में भी इंटरनेट एक्सेस आसान हो गया है।
जल्द भारत में भी लॉन्च होगी Starlink सेवा
Starlink पिछले 3 साल से भारत में अपनी सेवा शुरू करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी को भारत सरकार की ओर से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिल चुका है। जैसे ही दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा नेटवर्क अलोकेशन किया जाएगा, भारत में भी Starlink की शुरुआत हो सकती है।
💸 बांग्लादेश में कितना महंगा है Starlink इंटरनेट?
मंथली प्लान:
Starlink का रेसिडेंशियल प्लान बांग्लादेश में 6,000 BDT (करीब ₹4,200) प्रति महीने से शुरू होता है।
वन-टाइम सेटअप कॉस्ट:
स्टैंडर्ड किट के लिए: 47,000 BDT (~₹33,000)
शिपिंग और हैंडलिंग: 2,800 BDT (~₹2,000)
🔹 कुल मिलाकर यूजर्स को लगभग ₹37,200 खर्च करने होंगे।
🌐 भूटान में क्या है Starlink के प्लान्स?
लाइट रेसिडेंशियल प्लान:
₹3,100 प्रति माह — स्पीड: 23 से 100 Mbps
स्टैंडर्ड रेसिडेंशियल प्लान:
₹4,300 प्रति माह — स्पीड: 25 से 110 Mbps
यह भी पढ़ें: