Honor 400 सीरीज और Magic V Flip 2 की लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेंगे दमदार फीचर्स और नया डिज़ाइन

Honor जल्द भारत समेत ग्लोबल मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। कंपनी 4 नए डिवाइसेज़ लॉन्च करने जा रही है, जिनमें अगली फ्लैगशिप सीरीज, फोल्डेबल फोन और Magic V Flip 2 शामिल हैं। Honor 400 सीरीज की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। इसे चीन में 28 मई को पेश किया जाएगा।

Honor 400 सीरीज में क्या मिलेगा खास?
Honor की यह नई सीरीज पिछले साल की Honor 300 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगी। इसमें दो वेरिएंट्स—Honor 400 और Honor 400 Pro—लॉन्च किए जाएंगे।

👉 Honor 400 Pro के संभावित फीचर्स:

बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें 200MP का मेन सेंसर, 50MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस होगा

50MP का सेल्फी कैमरा

पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर

दमदार 7200mAh बैटरी (ग्लोबल वर्जन में 6000mAh)

100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग

IP68/IP69 रेटिंग (वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट)

कलर ऑप्शन: लूनर ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, टाइडल ब्लू

👉 Honor 400 के संभावित फीचर्स:

डुअल कैमरा सेटअप: 200MP प्राइमरी कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड

50MP सेल्फी कैमरा

Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर

5300mAh बैटरी

डिज़र्ट गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और मिटिओर सिल्वर कलर ऑप्शन

120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली OLED डिस्प्ले

Honor Magic V Flip 2 और Magic V5 फोल्डेबल भी जल्द
Honor अपने नए फोल्डेबल डिवाइस Magic V Flip 2 और Magic V5 को भी 2025 की पहली छमाही यानी जून तक लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने टीज़ किया है कि 28 मई को होने वाले इवेंट में इन फोल्डेबल डिवाइसेज़ की पहली झलक भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:

जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर, पहले भी 9 राष्ट्रपति लड़ चुके हैं बीमारी से