भारतीय रेलवे ने डिजिटल सर्विस को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एक नया सुपर ऐप SwaRail लॉन्च किया है। पहले यह ऐप Android यूजर्स के लिए पेश किया गया था, लेकिन अब यह iOS पर भी उपलब्ध है। इस ऐप को CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने डेवलप किया है और अभी यह बीटा वर्जन में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसका लेटेस्ट वर्जन v127 जारी किया गया है।
IRCTC का नया SwaRail ऐप जल्द ही कमर्शियल तौर पर भी लॉन्च किया जाएगा और यह मौजूदा IRCTC Rail Connect ऐप की जगह लेगा।
Rail Connect बनाम SwaRail: क्या है अंतर?
IRCTC Rail Connect:
यह ऐप आज भी लाखों यात्रियों द्वारा ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस देखने और चार्ट चेक करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें रिजर्वेशन के लिए IRCTC अकाउंट जरूरी होता है।
SwaRail – अब एक ही ऐप में सभी सुविधाएं:
नया SwaRail ऐप केवल टिकट बुकिंग तक सीमित नहीं है। इसमें आपको रेलवे से जुड़ी हर जरूरी सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी।
रिजर्वेशन टिकट के साथ-साथ UTS (अनारक्षित टिकट) और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग
ट्रेन रनिंग स्टेटस, PNR इन्क्वायरी, ऑनबोर्ड फूड डिलीवरी, रेल पार्सल, फ्रेट सर्विस, रेल मदद आदि सेवाएं
AI इंटीग्रेशन और यात्रियों की प्राइवेसी का विशेष ध्यान
आप IRCTC और UTS ऐप के मौजूदा क्रेडेंशियल्स से ही इसमें लॉग इन कर सकते हैं
अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि SwaRail हर सुविधा एक ही ऐप में देगा।
SwaRail ऐप क्यों है खास?
एक प्लेटफॉर्म पर सारी रेलवे सर्विसेज
ऑनलाइन केटरिंग और फूड डिलीवरी
ट्रेनों की रियल टाइम जानकारी
प्राइवेसी और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस
जल्द ही पूरी तरह से लाइव होगा यह ऐप
यह भी पढ़ें:
करेले का जूस: बढ़े हुए यूरिक एसिड को करे कंट्रोल, गठिया और डायबिटीज में भी है असरदार