दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस बार भी दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के स्कोर के आधार पर होगा। हालांकि, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL), एनसीडब्ल्यूईबी और विदेशी छात्रों के लिए अलग प्रक्रिया होगी।
डीयू में एडमिशन के लिए CUET-UG एग्जाम अनिवार्य है, जो 8 मई से 1 जून के बीच आयोजित होगी। रिजल्ट आने के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होगी। छात्र CSAS पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान करेगी।
डीयू एडमिशन प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप:
1️⃣ CUET-UG एग्जाम: इस परीक्षा को पास करना जरूरी है, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है।
2️⃣ CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन: पास होने के बाद डीयू के CSAS UG पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आधार कार्ड, मार्कशीट जैसे दस्तावेज चाहिए होंगे।
3️⃣ चॉइस फिलिंग: रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे।
4️⃣ सीट अलॉटमेंट: CUET स्कोर और चुने गए विकल्पों के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी।
5️⃣ फाइनल एडमिशन: सीट मिलने पर संबंधित कॉलेज जाकर डॉक्यूमेंट्स जमा कराना और फीस भरना होगा।
अनिवार्य योग्यता:
CUET स्कोर के अलावा 12वीं में न्यूनतम 45% अंक जरूरी हैं। कुछ कोर्स में खाली सीटों के आधार पर बिना CUET भी दाखिला मिल सकता है। एडमिशन की तारीखों की घोषणा जल्द ही डीयू द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: