लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर अपने चर्चित ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रविवार को धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिग्वेश ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह को आउट करने के बाद वही सेलिब्रेशन किया, जिस पर बीसीसीआई पहले ही दो बार उन्हें फटकार लगा चुकी है।
दिग्वेश ने फिर दिखाया ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’
पहले अय्यर को आउट करने के बाद दिग्वेश ने अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया और फिर पारी के आखिरी ओवर में प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन भेजकर भी यही दोहराया। गौरतलब है कि प्रभसिमरन ने 48 गेंदों पर 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दिग्वेश इससे पहले भी इस सीजन में पंजाब के खिलाफ ही प्रियांश आर्य का विकेट लेने पर ऐसा जश्न मना चुके हैं, जिस पर बीसीसीआई ने उन पर जुर्माना लगाया था।
क्या फिर होगी कार्रवाई?
बीसीसीआई पहले ही दिग्वेश के इस जश्न पर आपत्ति जता चुकी है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर बोर्ड कोई कड़ी कार्रवाई करेगा या नहीं। दिग्वेश ने पिछली बार जुर्माने के बाद अपने सेलिब्रेशन के अंदाज में थोड़ा बदलाव किया था, लेकिन इस बार उन्होंने फिर उसी अंदाज में वापसी की है।
मैच का हाल
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन की तूफानी पारी की बदौलत 236 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 45, शशांक सिंह ने 33 और जोश इंग्लिश ने 30 रनों का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना पाई। आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, जबकि अब्दुल समद ने 24 गेंदों पर 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
यह भी पढ़ें:
भीषण गर्मी में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ जाता है? जानिए कारण और बचाव